S.Y

Add To collaction

एक मुलाक़ात....❣️( भाग - 32 )

सब नैनीताल से आ चुके थे...!! वहां उन्होंने बहुत मस्ती कि थी...!! जो वो भूल कर भी नहीं भूलते...!! इस ट्रिप में मिताली के दिल में भी रोहन के लिए भावनाएँ जग चुकी थी...!! रोहन का मिताली के लिए इतना परेशान होना और उनकी इतनी केयर देख सबको के दिल में एक हि बात घुस गई थी और सब खुश भी थे...!! बस मिताली को अपनी फीलिंग पता चल जाए यही दुआ थी कि उसे भी रोहन के प्यार का एहसास हो जाए...!! 


वक़्त अपनी गति से आगे बड रहा था...!! सबके रिजल्ट्स आ गए थे सबने अपनी डिग्री पा ली थी...!! आरव ने मित्तल ग्रुप्स ऑफ कंपनी कि बाग दौड़ सम्हाल ली थी...!! अनिशा ने शादी तक सिर्फ अपनी फॅमिली के साथ टाइम बिताना का फैसला लिया था कुछ हि हफ्तों में उसकी और आरव कि शादी थी तो अपना बचा सारा वक़्त वो होनी फॅमिली को देना चाहती थी...!! विवान ने भी अपने पापा कि कंपनी ज्वाइन कर ली थी...!! नील लंदन चला गया था जिससे अवनि बहुत ज्यादा गुस्सा थी क्यूँ कि नील अचानक से चला गया था और उसे बताया भी नहीं...!! रोहन भी इंदौर चला गया उसने बहुत कोशिश कि मिताली को बताने कि उसे एहसास दिलाने कि पर मिताली समझ हि नहीं पाई रोहन के जाने के बाद मिताली को भी कुछ अच्छा नहीं लगता था और कहीं ना कहीं उसे अब रोहन के लिए अपनी फीलिंग्स पता चल रही थी और वो रोहन से मिल कर बताना चाहती थी....!! 

आरव अनिशा कि शादी कि डेट और विवान मिशा कि शादी कि डेट सेम थी बस एक दिन आगे पीछे थी आरव अनिशा कि पहले और उसके अगले दिन मिशा विवान कि....!! इस सब ने ये डिसाइड किया कि बाकी कि रस्मे उन चारों कि साथ में हि होगी क्यूँ सारे दोस्तों को एक साथ सबकी रस्मो में शामिल होना भी पॉसिबल नहीं था...!! बड़ो ने भी इस पर सहमति जताई...!! और सादी जयपुर वाली सेठिया भवन मे करने को ते किया लड़की वाले वहां और लड़के वालोंं के लिए मित्तल साहब ने उसके पास वाला रिसोर्ट बूक करवा दिया...!! सब लोग जयपुर के लिए निकल गए....!! कुछ घंटो के सफर के बॉस आरव अनिशा मिशा विवान् कि फॅमिली वहां पहुँच गई सारे दोस्त भी आ गए थे बस नील और रोहन का आना बाकी था...!!!!! रिसोर्ट बहुत हि ज्यादा सूंदर था और सेठियास कि हवेली भी बहुत सूंदर थी ।।


सेठिया भवन

अनिशा और मिशा कि फॅमिली सेठिया भवन पहुँच गए...!! वहां पर सबको बहुत अच्छे से स्वागत हुआ...!! ये हवेली अनु के पापा के पुवजो कि विरास्त कि है....!! वहां कि सफाई आयुष ने पहले हि करवा दी थी...!! सब अंदर आ गए और अपने अपने रूम में चलें गए शाम हो चुकी थी कल से सारी शादी कि रस्मे शुरू होने वाली थी...!! इस लिए सब चेज कर के आए खाने का इंतजाम हो रखा था तो सब ने साथ में खाना खाया और सोने चलें गए ।।


दूसरी तरफ आरव और विवान कि फॅमिली भी रिसोर्ट पहुँच गई उनका रिसोर्ट सेठिया भवन के पास हि था क्यूँ सारी रस्मे साथ में करनी थी तो पास पास में रखना जरुरी था ऊपर से सब दोस्त एक हि है दोनों जगह उन्हें रहना था वरना युद्ध इसी बात पर हो जाएगा कि हमारी तरफ कन है और उनकी तरफ कौन....!! वो सब लोग भी आ गए उनका स्वागत भी बहुत अच्छे से किया गया...!! मित्तल साहब को कौन नहीं जनता था इस लिए खुद वहां का मैनेजर उनके स्वागत के लिया खड़ा था...!! वो लोग भी अपने अपने रूम में चलें गए फ्रेश हुए और खाना खा के रेस्ट करने चलें गए ।।

🔴
🔴
🔴
🔴
🔴

अगला दिन
सेठिया भवन

पूरी हवेली में भूचाल मचा पड़ा था क्यूँ आज से शादी कि रस्मे जो शुरू होने वाली थी....!! राधिका जी सारे नौकरों को समझा रही थी आयुष सारी सजावट देख था वीरेन जी मेहमानों कि लिस्ट ज्यादा तार लोग आज चुके थे और कुछ आ रहे थे सेठियास के घर कि बैठी कि शादी है बहुत लोग आ रहे थे तो पूरा मेला लगा हुआ था ।। हवली के गार्डन में राजिस्थानी म्यूजिक कि व्यवस्था थी 

राधिका जी वीरेन जिनसे - विरेन जी  वो लोग कब तक आ रहे है गणेशा पूजा के लिए ।।

वीरेन जी - बात हुई हमारी मित्तल साहब से वो लोग निकलने वाले है और रिसोर्ट भी पास में तो ज्यादा टाइम नहीं लगेगा आप तयारी रखिये ।।

राधिका जी पंडित जी को ले कर अंदर आ गई ।।

ऊपर रूम में मिशा और अनिशा रेडी हो रही थी काव्या सांची दोनों को तैयार कर रही थी अनाया भी उनके साथ बैठ कर उनको रेडी करा रही थी 

सांची - वाओ कितनी सूंदर लग रही हूँ आप दोनों किसी कि नज़र ना लगे ।
काव्या - क्या फायदा भाभी जब जीजा लोग आ हि नहीं रहे फालतू इतना तैयार हो गई दोनों ।।

उसकी बात सुन सांची और अनाया हसने लगी....!! और मिशा अनिशा का मुँह बन गया और अनु के तकिया खिच के मार दी....!! सब हंसी मजाक कर रहे थे....!! तभी 

"वाह भाई वाह मतलब हमें तो किसी ने पूछा हि नहीं.....!! यही रह गया था ना देखने को रासभरी" एक 18 साल कि लड़की रूम मे बोलते हुए आई ।।

उसे देख अनु ख़ुशी से उसके गले लग गई उसने भी उसे गले लगा लिया - आयु मेरी डोल कब आई तू (आयु पूरा नाम आयुष्का खुराना नील कि छोटी बहन) और मासी मासा कैसे है और वो कंजर कहा है उसे तो मैं बताती हूँ बोला था पहले आ जइयो पर वो आज आ रहा वो बचेगा नहीं 


उसकी बात सुन आयु बोली - रिलेक्स रासभरी यार शांत हो जाओ....!! दुल्हन हो थोड़ा सा तो दुल्हन वाली हरकत करो...!! पता नहीं मेरे होने वाले जीजू का क्या होगा....!! चलती फिरती बवाल को ले जा रहे है ।।

उसकी बात सुन वहां पर जो भी था हसने लगा अनु ने उसे घुरा और उसके कान को पकड़ बोली - आयु कि बच्ची बहुत बोलने लगी है ना तू बहुत शैतान हो गई है 

आयु अपने कान छुड़ाते हुए बोली - रासभरी छोड़ो याद दर्द हो रहा है मेरे को ।।

अनु कान छोड़ के बोली - बहुत बोलने लगी छोटा पैकेट ।।

क्या करुँ संगत का असर है 😜😄😄😄 

सांची - अरे राजकुमारी जी अगर अपनी रासभरी से मिल ली हो तो हमसे भी मिल लो हम सब भी है....!! उनकी बात सुन आयु मुस्कुरा दी और उनके गले लग गई एक एक लार सबसे मिली 

आयु - वैसे बड़ी जहर लग रही हो आप तो और मिशा दी तो केहर ढाह रही है....!! और अनाया दी मेरा छूटकू कैसा है.....!! 

अनाया मुस्कुरा के बोली - ठीक है वो अब आप आ गई तो उसे भी मिलना है वो बोला मासी को रोक लो कुछ महीने 😂😂

आयु - अरे फ़िक्र नोट अब हम यही रहने वाले है ।। 

सब अपनी अपनी बातों में लगे थे पूजा कि तयारी भी हो चुकी थी बस कुछ काम् बाकी था जो राधिका जी देख रही थी ।।


दूसरी तरफ सब लोग रेडी हो कर गाड़ी में बैठ रहे थे ।। सब जा रहे थे बस दोनों दूल्हो को छोड़ के क्यूँ इस रस्म में उनका आना मना था  इस लिए 

मिताली आरव और विवान को चिड़ाते हुए बोली - 😯आओ सो सेड तुम दोनों नहीं जा पा रहे...!! पता है आज ना अनिशा और मिशा क्या लग रही है काव्या से विडीओ कॉल पर देखा मैंने बहुत मस्त लग रही थी...!! पर क्या फायदा तुम दोनों को देख हि नहीं पाओगे....!! 😐 कोई नहीं तुम दोनों के हिस्से का मैं देख लुंगी 😉😂

दोनों उसे घुरने लगे और एक साथ बोले - दफा हो जाओ यहाँ से ( फिर एक दूसरे को देख ☹☹ मासूम सा फेस बना के बोले देख रहा ना कैसे चिड़ा रही है....!! तू दोस्त नहीं दुश्मन है 

मिताली - ठीक है मैं तो सोची थी कि विडीओ कॉल पर बात करा के दिखा दूंगी पर....!! खैर तुम को नहीं करनी शायद इस लिए तो मुझसे पंगा ले लिए....!! अब तो बेटा तुम दोनों को घंटा नहीं बात कराने वाली ये बोल

(वो वहां से चली गई दोनों मुँह लटकाये हि रह गए सब वहां से निकल गए और थोड़ी देर में सेठिया भवन के सामने उनकी गाड़ी रुकी सबका सवागत किया गया और सब अंदर आ गए )

थोड़ी देर में अनु और मिशा को ले कर आया गया दोनों ने सबके पैर छू के आशीर्वाद लिए.....!! फिर उन्हें पूजा ले लिए बैठा दिया गया....!! सौम्या ने अनु को शादी का जोड़ा दिया और कुछ खानदानी गहने उसके अन्चल मे चढ़ा दिया.....!! विवान कि मम्मी को नहीं आ रहा था क्यूँ कि वो लोग पंजाबी थे तो अनु कि मम्मी ने उनकी मदद कि और मिशा ने वो रस्म पूरी कर ली......!!! फिर पंडित जी ने पूजा शुरू कि और दोनों के हाथ में पिला धागा बाँध दिया जिसे दोनों सुरक्षित रहे....!!!!! कुछ देर में पूजा खत्म हो गई और सब लोग वहां से उठ बाहर आ गए लड़के वालोंं कि तरफ से जो भी थे उन्हें बैठा के खिलाया फिलाया जा रहा था ।।

मिताली अनु और मिशा के पास आ गई और उन सबके साथ बैठ गई और उन्हें भी परेशान करने लगी आरव और विवान के नाम से दोनों उसे चुप करा रहे और सब मिताली के साथ मिल उन दोनों को परेशान कर रहे थे इस मस्ती मजाक के साथ शाम हो गई लड़के वाला वहां से चलें गए.....!! विवान और आरव को सिर्फ फोटो दिखा के चिड़ा रही थी और दोनों बन उसे घूर सकते थे 😂😂😂😂 


अगले दिन हल्दी थी सब हल्दी कि तयारी में लड़े हुए थे नील रोहन बाहर कि तयारी देख रहे थे राधिका जी सारी लेडीज के साथ अंदर हल्दी कूटने कि रस्म करवा रही थी इसमें सही सुहागन औरते हि शामिल थी......!!! सारी लड़कीया ऊपर हल्दी के लिए रेडी हो रही थी क्यु कि जब तक शगुन कि हल्दी नहीं आती लड़के वालोंं के पास से उनकी हल्दी शुरू नहीं होती तो वो सब रेडी हो के बस शगुन कि हल्दी का इंतज़ार कर रही थी वैसे तो अनु को आरव के नाम कि हल्दी मेहंदी पहले हि लग चुकी थी 😉😉
दूसरी तरफ रिसोर्ट में भी हल्दी कि तैयारी चल रही थी दोनों लड़कों को बाहर लाया गया आरव ने येलो कर्ता वाइट धौती एक हाथ में वोच और आँखों पर ब्लैक गोगल्स विवान का भी यही लुक था येलो कुर्ते के साथ वाइट धोती और ब्लैक शेड्स लगाया हुआ था और दोनों ने बड़े स्वेग के साथ एंट्री ली हि दोनों आ के बैठ गए मिताली ने अनु को विडीओ कॉल कर दी काव्या ने कॉल को लैपटॉप पर डाइवर्ट कर दिया सब लड़कीया वहीं बैठ गई अनु मिशा काव्या सांची अनाया आयुष्का भी.......!!!!! दूसरी तरफ दोनों लड़कों कि हल्दी शुरू हुई सबसे पहले हल्दी रणधीर जी ने आरव को लगाई और विवान के पापा ने उसे लगाई उसके बाद सब लोग एक एक कर के दोनों को हल्दी लगाने लगे.....!! 

आरव - दी यार एक बात बताओ इससे हमें क्या फायदा 
उसकी बात सुन सौम्या मुस्कुरा दी और बोली - आपको दोनों का फायदा ये है कि आप दोनों भी अपनी दुल्हनिया कि तरह चमक जाए 

दोनों चेहकते हुए बोला - ओह दी ऐसा सच में है......!!!! सौम्या भी हँस दी और हा बोल दी दोनों उसे अपना कुर्ता ऊपर कर के बोले दी यहाँ भी फिर मुँह हाथ आगे कर बोला और यहाँ भी.....!!! उन दोनों कि हरकत पर वहां मौजूद सब लोग हंस दिए......!!!! विडीओ कॉल पर जो जो उनको ऐसे करते देख वो सब भी हँस रहे थे.....!!! अनु और मिशा ने अपना माथा पीट लिया और कॉल कट हो गया ।।

सौम्या और विवान कि मम्मी ने शगुन कि हल्दी ली और अवनि मिताली को ले कर वहां से लड़की वालोंं के यहाँ आ गई.....!! उनके आने के बाद लड़कियों को भी लाया गया......!! अनु ने रेड का ब्लाउस और येलो साड़ी पहनी थी उसपर फूलो कि ज्वेलेरी.....!! मिशा ने भी येलो अनारकली सूट पहना था और फुल वाली ज्वेलेरी पहनी थी.....!! दोनों आ कर बैठ गई सौम्या ने शगुन कि हल्दी से थोड़ी हल्दी निकली और अनु को लगा दी विवान कि मम्मी ने मिशा को लगाई....!! फिर राधिका जी ने और  रचना जी ने मिशा को उसके बाद सबने उन्हें लगाई.....!! काव्या आयु मिताली अनाया सब ने दोनों को हल्दी से नहला हि डाला पूरा....!! उसके बाद सब लेडीज लॉगो का गाना बजाना शुरू हो गया.....!!! 

बाकी सब चलें गए मिताली और अवनि को छोड़ के शाम को मेहंदी का प्रोग्राम था अनु और मिशा ने दोनों को भी रोक लिया.....!! 
शाम को सब मेहंदी के लिए गार्डन में आ गए नील और रोहन ने बहुत सूंदर तरह से वहां पर सजावट करा दी थी ।।

अनु और मिशा दोनों ने ग्रीन कलर कि फ्लोरल साड़ी पहनी थी दोनों बहुत सूंदर लग रही थी.....!! दोनों को ला कर सामने बैठा दिया गया.....!! मेहंदी वाली ने दोनों को मेहंदी लगानी शुरु कि बाकी लोग भी बैठ गए.....!!!! बाकी लड़कीया मेहंदी में रंग ज़माने के लिए डीजे वाले को गाने बजाने के बोप् दिया और काव्या अवनि आयु मिताली चारों  स्टेज पर आ गए - 

मेहँदी है रचनेवाली
हाथों में गहरी लाली
कहें सखियाँ..
अब कलियाँ..
हाथों में खिलने वाली हैं

तेरे मन को
जीवन को
नई ख़ुशियाँ मिलने वाली हैं

(फिर मिताली राधिका जी और रचना आपने साथ लेकर दोनों के पास जाती हुए गाती है )

गायें मईया और मौसी..
गायें बहना और भाभी..
कि मेहंदी खिल जाये
रंग लाये..
हरियाली बन्नी...

(एक एक कर के सबको अपने साथ स्टेज पर ले आते है वो सब ) 

गायें फूफी और चाची...
गायें नानी और दादी ...
कि मेहंदी मन भाये
सज जाये
हरियाली बन्नी...

मेहंदी रूप सँवारे हो
मेहंदी रंग निखारे हो
हरियाली बन्नी...
के आँचल में उतरेंगे तारे

तेरे मन को
जीवन को
नई ख़ुशियाँ मिलने वाली हैं 

सबने बहुत सूंदर डान्स किया उसके बाद सब बैठ कर मेहंदी लगवने लगे जब सबने लगवा ली तो सारे जेन्ट्स लोग अपनी अपनी बीवीयो के लिए खाना ले आए वीरेन जी राधिका जी को और अनिशा को खिलाने बैठ गए मिशा को रोहन खिला रहा था सांची और काव्या को आयुष ने खिला रहा था अनाया को अरिश आयु को नील खिला रहा था और खुद भी उसी के साथ लड़ाई करते हुए खा रहा था....!!!! बची हुई थी सिर्फ मिताली और अवनि मिशा ने  मिताली को अपने पास बुला लिया वो उसके पास आई और पूछी क्या हुआ मिताली ने उसे बैठने को बोला और अनु ने अवनि को आयु के पास बेज दिया 

मिताली - क्या मिशा कुछ काम था क्या 
मिशा - हा काम था और वो ये कि तुमको खाना खाना था.....!! मुझे पता है तुमने दोपहर से कुछ नहीं खाया चलो खाओ.....!! भाई मिताली को खिला दीजिये प्लीस उसके हाथ में भी मेहंदी है ना......!! उसके कहने पर रोहन मिताली को देखने लगा दोनों एक दूसरे को हि देख रहे थे मिशा फिर बोली ''खिलाओ'' भाई अब उसकी बात सुन रोहन ने हाथ मे पकड़ा खाना मिताली कि तरफ बड़ा दिया मिताली ने भी खा लिया ।।

दूसरी तरफ अवनि आयु के बगल में बैठ गई पर उसने नील को नहीं देखा क्यूँ वो अभी भी नील से नाराज़ थी आयु ने नील से कहा ''भाई खिलाओ इन्हें देख रहो हो ना मेहंदी लगी इन्हें और इनका मुँह देखो देख कर लग रहा कि खाना खाने को नहीं मिला इन्हें'' 

उसकी बात सुन अवनि मुँह खोले उसे देखने लगी और नील कि हंसी निकल गई अवनि ने उसे घुरा तो वो चुप हो गया अवनि ने गुस्से मे अपना मुँह दूसरी तरफ मोड़ लिया ।।
नील ने धीरे से आयु के कान मे कहा '' आयु कि बच्ची कुछ तो सोच कर बोला कर वैसे हि बहुत नाराज़ है तूने और गुस्सा करा दिया ''

आयु ने भी उसी तरह धीरे से उसके कान में पूछा '' कौन है भाई ये '' 

नील - तेरी भाभी है ये.....!! ये सुन आयु जुड़ से भा... हि बोल पाई कि नील ने उसका मुँह बंद कर दिया और बोला '' अरे मेरी माँ शांत हो जा क्यूँ नन्ही सी जान के पीछे पड़ी है रे तू शांत रे.....!! 

उसकी बात सुन आयु ने मुँह पर ऊँगली रख ली और अवनि को देख बोली - अरे भाभी सुनो.....!! ये सुन अवनि ने उसे हैरानी से देखा तो आयु आगे बोली - अरे ऐसे रिएक्शन ना दो अभी पता चला भाभी हो....!!अच्छा छोड़ो सॉरी मैं मजाक कर रही थी जो मेरी आदत है.....!!!! उसकी बात सुन अवनि मुस्कुरा दी पर नील को देख फिर से मुँह बना ली नील ने उसे भी खाना खिलाया 

सब लोग ने खाना खाया और थोड़ी में सब अपने अपने रूम में सोने चलें गए......!! अगले दिन संगीत और शादी कि तैयारी शुरू करनी थी.....!! टाइम कम था और काम बहुत इस लिए सब जल्दी सोने चलें गए।।


अनु का रूम अनिशा रूम में लेटी हुई थी उसे नींद नहीं आ रही थी उसे आरव कि याद आ रही थी पूरे दो दिन से दोनों मिले नहीं थे बस एक बार हि विडीओ कॉल पर देखा था.....!! वो आंखे बंद किये लेटी थी और दोनों हाथ में मेहंदी थी तो उसे तकिये पर रखा हुआ था ।।

उसकी आंखे बंद थी कि उसे ऐसा लगा किसी ने उसके माथे को छुआ उस अपनी आंखे झट से खोल ली और सामने देख चिल्लाती आरव ने उसका मुँह बंद कर बोला '' मैं मेरी शेरनी शांत वरना शादी से पहले हि ससुर जी सूत देंगे '' उसने ये बोल अपना हाथ उसके मुँह से हटा दीया 

अनु उसे देख बोली - पागल हो आरव क्यूँ आए हो यहाँ पता है ना नहीं मिलते है शादी से पहले गणेश पूजा के बाद हम शादी तक नहीं मिल सकते फिर क्यूँ आए तुम 

आरव उसे पीछे से अपनी बाहों मे लेते हुए बोला - अरे जान शांत हो जाओ और मैं तो तुम्हारे लिए आया हूँ मिस जो कर रही थी इतना मुझे तुम ।।

अनु उसे धक्का मरते हुए बोली - मैं नहीं कर रही थी कोई मिस विस तुम को तुम जाओ बस....!! देखो आरव कोई आ गया तो बहुत बड़ी सियापा हो जाएगा ।।

पर आरव ने उसकी एक नहीं सूनी वो उसे ले कर बेड पर लेता दिया और बोला तुम सो जाओ मैं चला जाऊंगा मुझे पता है कि तुम बहुत बेचेन हो और इस वजह से सो नहीं पा रही.....!! ये बोल उसने अनु को लेटा के खुद उसके पास बैठ उसे अपनी बाहों में ले लिया अनु को भी अब सुकून मिल रहा था उसकी बाहों में वो कुछ देर में सो गई......!!!! आरव ने उसे देख कि वो सो गई तो वो मुस्कुरा दिया उसने अनु को ठीक से सुलाया और उसका माथा चुम के जहां से आया था वहीं से वापस चला गया..........

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

(गलती से लिए सॉरी कल ठीक कर दूंगी मिस्टेक रिचेक का टाइम नहीं था )
(बाकी कमेंट कर देना और रेटिंग कम मत करना )

💖 सुधा यादव 💖

   5
2 Comments

Art&culture

06-Mar-2022 12:44 AM

Achchi khani chl rhi h

Reply

Inayat

05-Mar-2022 06:12 PM

Nice part

Reply